सारस न्यूज, नक्सलबाड़ी।
दार्जिलिंग जिला पुलिस के अधीन विधाननगर जांच केंद्र की पुलिस ने दो करोड़ रुपये से अधिक के 2 किलो 378 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के नाम मोहम्मद शाबीर खान (43) और मोहम्मद मुस्ताक (30) है। दोनों आरोपित मणिपुर के निवासी बताए गए हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुरलीगंज चेक पोस्ट पर विधाननगर जांच केंद्र की पुलिस ने एक टाटा वाहन एएस 01बीइ6557 को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी लेने के दौरान 2 किलो 378 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। मौके से पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज कर लिया है। शनिवार दोनों आरोपितों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा। बताते चलें कि इस साल की दार्जिलिंग जिला पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई है।