Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आर्थिक बदहाली के बावजूद मालदा के लाल ने किया कमाल, आइडियल टैलेंट सर्च परीक्षा में राज्य में हासिल किया प्रथम स्थान।

सारस न्यूज, किशनगंज।

मालदा: पिता मजदूरी करते है, जूट का सामान बनाते है जिससे आर्थिक अभाव में किसी तरह परिवार चलता है। लेकिन आर्थिक अभाव और विषमताओं को मात देकर सातवीं कक्षा का छात्र मोहम्मद एहसान ने आइडियल टैलेंट सर्च परीक्षा में राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया है। बालक की सफलता से उसके माता-पिता से लेकर क्षेत्र के आम लोग तक खुश हैं। मालूम हो कि एहसान का घर हरिश्चंद्रपुर थाने के महेंद्रपुर गांव में है। 14 अक्टूबर 2023 को ऑल इंडिया आइडियल टीचर्स एसोसिएशन ने राज्य भर में आइडियल टैलेंट सर्च नामक टैलेंट टेस्ट आयोजित किया था। हजारों अभ्यर्थीयो ने इसमें राज्य के कई हिस्सों से भाग लिया था। राज्य में पहला स्थान मोहम्मद एहसान का है, और जैसे ही यह खबर सामने आई, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता एहसान के घर पहुंच गए। शनिवार की सुबह हरिश्चंद्रपुर इलाके के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता जियाउर रहमान चौधरी उनके घर पहुंचे। उन्होंने कहा कि वह सरकार से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करेंगे ताकि वह भविष्य में अपनी पढ़ाई जारी रख सकें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *