सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी: नक्सलबाड़ी के मारापुर चाय बागान में 90 मीटर नाला निर्माण का कार्य शुरू किया गया है। गुरुवार को इसका उद्घाटन किया गया। बताया गया है कि मारापुर चाय बागान के मजदूरों ने बीते अगस्त में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा स्थानीय लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए शुरू की गई योजना ‘आमदेर पाड़ा, आमदेर समाधान’ (हमारा पड़ोस, हमारा समाधान) के तहत आवेदन किया था। इसके बाद गुरुवार से नाले का निर्माण कार्य शुरू किया गया।

नाला निर्माण कार्य शुरू होने से चाय मजदूरों में खुशी का माहौल है। चाय मजदूरों का कहना है कि यदि नाली बन जाती है तो हालात बदलेंगे और चाय बागान क्षेत्र में बीमारियों में भी कमी आएगी। मिली जानकारी के अनुसार जल जमाव की समस्या को दूर करने के लिए स्थानीय लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए नाला निर्माण का कार्य शुरू किया गया है।
मारापुर चाय बागान क्षेत्र में पहले निकासी की कोई व्यवस्था नहीं थी। बारिश के समय इस इलाके में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। वर्षा होते ही पूरा इलाका जलमग्न हो जाता था, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। स्थानीय लोग काफी समय से जल निकासी के लिए नाला निर्माण की मांग कर रहे थे।
अंततः उनकी मांग को स्वीकार कर लिया गया और मारापुर चाय बागान इलाके में 2 लाख 59 हजार 68 रुपये की लागत से 90 मीटर नाला निर्माण का कार्य शुरू किया गया।
