Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भारत-नेपाल सीमा के डांगुजोत में बढ़ रहा नशा, ग्रामीणों ने नशा तस्करों के खिलाफ खोला मोर्चा।

चंदन मंडल, सिलीगुड़ी: इन दिनों खोरीबाड़ी मादक पदार्थों का हब बनता जा रहा है। लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। युवा वर्ग बेखटके इसकी चंगुल में फंसते जा रहे हैं । हालात चुनौतीपूर्ण इसलिए भी हो गया है कि अब युवा वर्ग शराब के बजाय सूखे नशे यानी स्मैक, ब्राउन शुगर व नशीले ड्रग्स का सेवन करने लगा है। नशे के दलदल में फंसने के बाद वे अपना करियर बर्बाद कर बैठते हैं। इसका वजह यह कि प्रतिबंध के बावजूद खोरीबाड़ी थाना के विभिन्न गांवों में मादक पदार्थों की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है।

इनमें से एक एक गांव भारत -नेपाल सीमा व दार्जिलिंग जिले के डांगुजोत इलाका भी है। इस इलाके में नशाखोरी के आदी बन चुके हैं। डांगुजोत वर्तमान में नशा व ब्राउन शुगर समेत तमाम सारी चीजों के तस्करी के नाम से प्रसिद्ध हैं। डांगुजोत इलाका अभी क्राइम व तस्करी काफी फल फूल रहा है। सूत्रों के माने तो डांगुजोत इलाका नशा, क्राइम व ब्राउन शुगर तस्करी के मामले में सौकदम आगे है। फिर भी पुलिस प्रशासन मौन धारण किए हुए थे। इससे नाराज होकर ग्रामीणों ने डांगुजोत में बढ रहे नशे के खिलाफ स्वयं मोर्चा संभाल लिया। रविवार सुबह डांगुजोत गांव के चौक-चौराहा पर ग्रामीणों ने बैठक कर नशा विरोधी मुहिम चलाई है।

छः साल पहले डांगुजोत में नशे का नाम तक नहीं

छः साल पहले डांगुजोत में नशे तक का नाम नहीं था। युवा जानते तक नहीं थे कि नशा क्या है, लेकिन जैसे-जैसे नशे की सप्लाई बढ़ती गई वैसे ही सिलीगुड़ी शहर से लेकर गांवों में नशे में नशे की सप्लाई होने लग गई। यहीं कारण है कि गांवों की सड़के सुबह के समय सुनसान होने लग गई है। एक समय था जब युवा चार -पांच बजे उठकर दौड़ लगाने के लिए निकलते थे। नशे के कारण ये सब बंद हो गया। यहीं कारण है कि ग्रामीण भी इकट्ठा होने लग गए हैं। डांगुजोत में बढ रहे नशे को लेकर डांगुजोत के ग्रामीण नशा तस्करों के खिलाफ लड़ाई के लिए तैयार हुए हैं। इस संबध में ग्रामीण मोहम्मद समीम, मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद एकलाख विक्की साह , आदि ग्रामीणों ने बताया की पिछले 5-6 सालों से हमारे क्षेत्र में ब्राउन शुगर, गांजा आदि नशा वाले युवाओं की संख्या बढ़ रही है। यह बेहद चिंतनीय विषय है और इस समय हमें इसपर काम करने की सख्त जरूरत है।

ग्रामीणों ने पुलिस के ऊपर भी किया सवाल सवाल खड़ा

ग्रामीणों ने बताया युवा वर्ग बेखटके नशे के चंगुल में फंसते जा रहे हैं। फिर भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। पुलिस ने डांगुजोत में नशा के खिलाफ अभियान नहीं चलाया है। आरोप है कि अगर किसी को नशेड़ियों ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा भी तो पैरवी पर कुछ लेकर पुलिस ने छोड़ दिया। इससे नशेड़ियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।जिससे नशेड़ियों का मन बढ़ता गया और नशेड़ियों की संख्या बढ़ती गई। इससे डांगुजोत क्राइम में काफी बढ़ गया। ग्रामीणों ने बताया इसको देखते हुए हमलोगों ने बैठक कर नशा विरोधी मुहिम चलाई है और खोरीबाड़ी थाना में इसके खिलाफ लिखित शिकायत भी दी गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *