सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
देशी शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया है। आज आबकारी विभाग ने फांसीदेवा के घोषपुकुर स्थित कमला चाय बागान के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की।
सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर घोषपुकुर चौकी की पुलिस की सहायता से नक्सलबाड़ी आबकारी विभाग ने कमला चाय बागान के गिरजा लाइन, शायला लाइन, बकुल लाइन, गांधी मोड़ और घुघुझोरा क्षेत्रों में छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में देशी शराब को नष्ट कर दिया गया, साथ ही शराब बनाने के उपकरण भी नष्ट किए गए। हालांकि, इस कार्रवाई में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
आबकारी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, आने वाले दिनों में भी इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि अवैध शराब उत्पादन और बिक्री को पूरी तरह से रोका जा सके।