सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
काल बैसाखी ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है। साल के पहले काल बैसाखी तूफान से घर समेत बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गए। शुक्रवार की रात को फांसीदेवा के मानगछ में एक घर पर पेड़ गिर गया। इस दौरान घर पर पेड़ गिरने से एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना के बाद घायल को बरामद कर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ले जाया गया। इस घटना में घर भी क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं, खोरीबाड़ी के मदनजोत में बिजली के खंभे में पेड़ गिरने से पूरा इलाके में बिजली परिसेवा ठप हो गई है। इतना ही नहीं विभिन्न जगहों पर बिजली के तार टूट गए हैं। जिससे इलाके के लोगों को परेशानी हो रही है ।