सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
फांसीदेवा में दो दुकानों में चोरी होने से इलाके में खलबली मच गयी। बताया गया कि कल सुबह जब दुकान मालिक दुकान खोलने आये तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है। इसके बाद अंदर जाने के बाद उन्हें चोरी के बारे में पता चला। दोनों दुकानों से चोर नकदी समेत कई सामान लेकर चंपत हो गए हैं। चोरी की घटना से व्यवसायी दहशत में हैं। दूसरी ओर, घटना की सूचना मिलते ही फांसीदेवा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस विभिन्न दुकानों के सीसीटीवी फुटेज देखकर चोरी की जांच में जुट गयी है ।