
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
फांसीदेवा में चलती ट्रेन से गिरकर एक रेल यात्री घायल हो गया। यह घटना फांसीदेवा ब्लॉक अंतर्गत निजबाड़ी स्टेशन के पालपाड़ा में घटी है। रविवार को यात्री हल्दीबाड़ी – सियालदह जाने वाली ट्रेन में दरवाजे के पास बैठा था और चलती ट्रेन से गिर कर घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक का नाम रिजू बनर्जी है। वह एनजेपी इलाके का निवासी है। घटना के बाद फांसीदेवा पुलिस ने घायल युवक को बरामद कर फांसीदेवा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया। युवक की हालत बिगड़ने पर उसे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा दिया गया। फांसीदेवा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।