• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कोलकाता लॉ कॉलेज में गैंगरेप: सीसीटीवी में दरिंदगी कैद, तीन आरोपी गिरफ्तार, एसआईटी जांच में जुटी।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

दक्षिण कोलकाता लॉ कॉलेज में 24 वर्षीय छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात की पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से हो गई है। पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, 25 जून को शाम 3.30 बजे से रात 10.50 बजे तक का सात घंटे का सीसीटीवी फुटेज जांच में मिला। इसमें दिखा कि तीन आरोपी छात्रा को जबरन गार्ड रूम में ले गए और वहीं उसके साथ दुष्कर्म किया गया।

जांच अधिकारी ने कहा—
“सीसीटीवी फुटेज में तीनों आरोपियों, सुरक्षा गार्ड और पीड़िता की गतिविधियां स्पष्ट हैं। फुटेज की बारीकी से जांच की जा रही है।”

इस मामले में मुख्य आरोपी मनोजित मिश्रा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मनोजित कॉलेज का पूर्व छात्र और अस्थायी कर्मचारी है। दो अन्य आरोपी, प्रतीम मुखर्जी और जाइब अहमद, वर्तमान में कॉलेज के छात्र हैं। साथ ही कॉलेज के सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी को भी गिरफ्तार किया गया है।

सबूत इकट्ठा किए गए तीन जगहों से
पुलिस ने तीन स्थान—स्टूडेंट्स यूनियन रूम, वॉशरूम और गार्ड रूम से सबूत जुटाए। इनमें बालों के गुच्छे, अज्ञात रसायनों की बोतलें और एक हॉकी स्टिक बरामद हुई। जांच में तीनों कमरों में संघर्ष के स्पष्ट निशान मिले हैं। सारे नमूने फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपियों ने हॉकी स्टिक से धमकाया और शादी के प्रस्ताव को ठुकराने पर प्रताड़ित किया।

वीडियो क्लिप भी बरामद
पुलिस ने मुख्य आरोपी के मोबाइल से 1.5 मिनट की वीडियो क्लिप बरामद की है। फॉरेंसिक जांच में पता लगाया जा रहा है कि वीडियो कहीं शेयर या डिलीट तो नहीं किया गया।

SIT गठित
कोलकाता पुलिस ने मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) गठित किया है। इसकी अगुवाई दक्षिण सबअर्बन डिवीजन के असिस्टेंट कमिश्नर प्रदीप घोषाल करेंगे। SIT पीड़िता और उसके माता-पिता के बयान दर्ज करेगी।

प्री-प्लानिंग की आशंका
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच से लगता है कि मुख्य आरोपी ने शादी के प्रस्ताव को ठुकराने पर लड़की को धमकाया और प्रताड़ित किया। हालांकि यह साबित करना होगा कि वारदात पूर्व नियोजित थी या नहीं।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब उसने कहा कि उसका पहले से प्रेमी है और वह उससे खुश है, तो आरोपियों ने उसके प्रेमी की हत्या और उसके माता-पिता पर झूठे केस करने की धमकी दी।

मेडिकल जांच में गैंगरेप की पुष्टि हो चुकी है।

गिरफ्तार आरोपी

  • मनोजित मिश्रा – मुख्य आरोपी, कॉलेज का पूर्व छात्र व अस्थायी कर्मचारी
  • प्रतीम मुखर्जी – वर्तमान छात्र
  • जाइब अहमद – वर्तमान छात्र
  • पिनाकी बनर्जी – कॉलेज का सुरक्षा गार्ड

पुलिस ने कहा कि गार्ड ने न तो पीड़िता की मदद की, न ही आरोपियों को रोका, बल्कि वारदात के वक्त वहां से चला गया।

यह मामला राज्यभर में आक्रोश का विषय बन गया है और सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।


By Hasrat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *