सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
मयनागुड़ी (जलपाईगुड़ी): वर्ष 2023 में मयनागुड़ी थाना क्षेत्र में हुए एक दिल दहला देने वाले हत्या के मामले में अब न्याय का दरवाजा खटखटाने वालों को राहत मिली है। पारिवारिक विवाद ने एक घर को तबाह कर दिया, जब सुजीत दे भौमिक ने अपनी पत्नी मिताली दे भौमिक की बेरहमी से हत्या कर दी थी।
इस जघन्य वारदात की जांच की ज़िम्मेदारी सब-इंस्पेक्टर रामकुमार राय को सौंपी गई थी। उन्होंने सटीक और मजबूत चार्जशीट अदालत में पेश की, जिसने पूरे मामले की तस्वीर स्पष्ट कर दी।
करीब दो साल चली अदालती सुनवाई के बाद हाल ही में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया। आरोपी पति को पत्नी की हत्या के दोष में मौत की सजा सुनाई गई है।
मृतक के परिजनों के लिए यह फैसला न्याय की एक किरण लेकर आया है। वर्षों के इंतजार के बाद उन्हें अब थोड़ी राहत महसूस हो रही है।