• Sun. Dec 7th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

चाय श्रमिकों को एसआइआर फार्म भरने को लेकर आइएनटीटीयूसी की बैठक।

सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।

दार्जिलिंग जिला आइएनटीटीयूसी की ओर से सोमवार को विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) को लेकर फांसीदेवा में चाय श्रमिकों को लेकर बैठक की गई। इस बैठक में दार्जिलिंग जिला आइएनटीटीयूसी के अध्यक्ष निर्जल दे, फांसीदेवा प्रखंड सचिव महमूब आलम व अंचल अध्यक्ष चंदन सरकार समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। इस संबंध में निर्जल दे ने बताया कि फांसीदेवा ब्लाक के मोतीधर टी स्टेट और बिजलीमुनी टी स्टेट में श्रमिकों अभी तक एसआइआर फार्म अभी तक नहीं भरा गया है। इसे जल्द से जल्द भरा जाएं। उन्होंने कहा चाय बागान श्रमिक शिक्षित नहीं है। ये किसी से छुपा नहीं है।

फिर भी केंद्र सरकार ने उसे एसआइआर फार्म भरने के लिए कैसे थमा दिया है। आज चाय श्रमिक अपना एसआइआर फार्म भरवाने के लिए किसी दूसरे का सहयोग लेने को बाध्य है। जबकि केंद्र सरकार को चाय श्रमिकों के लिए फार्म भरने के लिए अलग से कुछ व्यवस्था करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा एसआइआर के नाम पर सरकार जनता और बीएलओ कर्मियों को परेशान कर रही है। इतने कम समय में एसआइआर को पूरा करना संभव नहीं है। चुनाव आयोग और केंद्र सरकार का खुलकर सामने आ चुका है। एसआइआर के दबाव में कई बीएलओ आत्महत्या तक कर रहे हैं, जो गंभीर चिंता का विषय है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *