Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

इस्लामपुर में पहली सब-डिविजनल शतरंज चैंपियनशिप, ‘चेस क्रॉप्स’ के छात्रों का शानदार प्रदर्शन।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

इस्लामपुर सब-डिविजनल चेस एसोसिएशन के तत्वावधान में टाउन लाइब्रेरी हॉल में आयोजित प्रथम इस्लामपुर सब-डिविजनल शतरंज चैंपियनशिप में ‘चेस क्रॉप्स अकादमी’ के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी। प्रतियोगिता में सब-डिविजन के लगभग 75 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में इस्लामपुर निवासी ‘चेस क्रॉप्स’ के छात्र अंकुश बाईन ने अंडर-15 और दिव्यब्रतो बाईन ने अंडर-11 वर्ग में चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। यह जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं चेस क्रॉप्स प्रमुख कमल कर्मकार ने संयुक्त रूप से दी।

प्रतियोगिता का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि के रूप में वहां आमंत्रित जिला शतरंज संघ किशनगंज के मानद महासचिव तथा नेशनल आर्बिटर शंकर नारायण दत्ता, स्थानीय जिला शतरंज संघ के सचिव सुब्रत सरकार, इस्लामपुर इकाई के अध्यक्ष सर्वाशीष कुमार पाल, उपाध्यक्ष संजय करुआ, श्रीमती स्मृति रानी दास, सचिव सुब्रत बाईन, वरिष्ठ शतरंज खिलाड़ी रवींद्रनाथ सरकार एवं मृणालेंदु बाईन ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को इस्लामपुर नगर पालिका के चेयरमैन कन्हैया लाल अग्रवाल एवं अन्य पदाधिकारियों ने मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया, जबकि सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। मुख्य आर्बिटर की भूमिका में कमल कर्मकार ने संचालन किया, जिन्हें चेस क्रॉप्स टीम के सदस्य देवांशु मंत्री और अंशुमान राज का सहयोग प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता की सफलता हेतु आयोजकों ने जिला शतरंज संघ किशनगंज की टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *