सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी: जागृति स्पोर्टिंग क्लब, बागडोगरा की 44वीं वर्ष की छठ पूजा कमेटी का गठन किया गया। इस वर्ष पूजा कमेटी के सचिव के रूप में अंबुज कुमार राय को नियुक्त किया गया है, जबकि अध्यक्ष श्रीकांत गोस्वामी, उपाध्यक्ष अजीत झा, मनोज ओझा और कोषाध्यक्ष भरत राय को सर्वसम्मति से चुना गया। वहीं, सलाहकार कमेटी में मनोहरलाल गुप्ता, मदन खरवार, रामाधार ठाकुर, रंजीत राय, आशीष झा, राकेश दुबे और श्याम पांडे शामिल होंगे।

सचिव अंबुज कुमार राय ने बताया कि इस वर्ष का आयोजन विशेष आकर्षण का केंद्र होगा। प्रयागराज से आचार्य हेमंत मिश्रा अपनी टीम के साथ आएंगे और विधिवत पूजन कराएंगे। पिछले वर्ष की भांति, कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रम से की जाएगी। इसके अलावा, 24 घंटे का अष्टप्रहर का आयोजन किया जाएगा। दर्शनार्थियों के लिए घाट पर खीर और खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया जाएगा। अपर बागडोगरा स्थित पानीघाटा मोड़ से लेकर नदी तक लगभग 10 तोरण द्वार बनाए जाएंगे और पूरे सड़क को बिजली से सुसज्जित किया जाएगा।