सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
जलपाईगुड़ी के बसुनिया पाड़ा में 9 फीट लंबे अजगर को बरामद किया गया है। बतख खाते समय विशाल अजगर को पकड़ा गया है। जलपाईगुड़ी जिले के बारोपटिया ग्राम पंचायत के बसुनिया पाड़ा में अजगर को लेकर दहशत फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने इलाके में अजगर को बतख खाते हुए देखा। बाद में अजगर गांव के तालाब में चला गया। जिसके बाद में स्थानीय लोगों ने तालाब में पंप लगाकर पानी को थोड़ा कम किया और अजगर को पकड़ लिया। बाद में वन विभाग को इसकी सूचना दी। सुचना पर वन अधिकारी मौके पर पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने अजगर को सौंप दिया।