• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सियालदाह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस रंगापानी और निजबाड़ी के बीच दुर्घटनाग्रस्त। तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त। काफी बड़े हादसे की आशंका।

संपर्क सूत्र, सारस न्यूज।

सियालदाह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस रंगापानी और निजबाड़ी के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। खड़ी गाड़ी को तेज रफ्तार मालगाड़ी ने पीछे से ठोक दिया जिससे तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। काफी बड़ा हादसा प्रतीत हो रहा है। ज्यादा जानकारी की प्रतीक्षा है।

सीएम ममता बनर्जी ने जताया शोक

इस घटना पर सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट किया है। ममता ने लिखा है कि अभी दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में एक दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हूं। हालांकि विवरण की प्रतीक्षा है, कंचनजंगा एक्सप्रेस कथित तौर पर एक मालगाड़ी से टकरा गई है। बचाव, चिकित्सा सहायता के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टरों, एम्बुलेंस और आपदा टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है। युद्धस्तर पर कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे के मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है
Help line Number at Katihar 9002041952, 9771441956

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *