खोरीबाड़ी प्रखंड क्षेत्र के चुनीलाल स्थित मैदान में पीएचई विभाग द्वारा पेयजल की टंकी स्थापित किया जा रहा है। शुक्रवार को इसका विरोध करते हुए स्थानीय लोगों ने खोरीबाड़ी बीडीओ दीप्ति साव को लिखित शिकायत दी है। इस संबंध में स्थानीय मोहम्मद जुनैद ने बताया कि मैदान में पीएचई विभाग द्वारा पेयजल की टंकी निर्माण किया जा रहा है, जो कि सराहनीय कार्य है। लेकिन यह पेयजल की टंकी निर्माण से मैदान पूरा खराब हो जाएगा। जबकि इस चुनीलाल मैदान में हर वर्ष फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। इसलिए इस पेयजल की टंकी को दूसरी जगह बनाया जाएं तो अच्छा होगा। उन्होंने कहा वे पेयजल की टंकी स्थापित के लिए दूसरी जगह जमीन दे रहे हैं। फिर भी पीएचई विभाग द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसलिए आज खोरीबाड़ी बीडीओ को लिखित शिकायत दी गई कि पेयजल की टंकी चुनीलाल मैदान में नहीं बनाकर वे लोग जहां जमीन दे रहे हैं उस जगह पर बनाए। इस संबंध में खोरीबाड़ी बीडीओ दीप्ति साव ने बताया कि चुनीलाल के स्थानीय लोगों द्वारा लिखित शिकायत मिली है। उन्होंने कहा चुनीलाल की इस समस्या को लेकर वह पीएचई विभाग को पत्र लिख कर देंगे।
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
खोरीबाड़ी प्रखंड क्षेत्र के चुनीलाल स्थित मैदान में पीएचई विभाग द्वारा पेयजल की टंकी स्थापित किया जा रहा है। शुक्रवार को इसका विरोध करते हुए स्थानीय लोगों ने खोरीबाड़ी बीडीओ दीप्ति साव को लिखित शिकायत दी है। इस संबंध में स्थानीय मोहम्मद जुनैद ने बताया कि मैदान में पीएचई विभाग द्वारा पेयजल की टंकी निर्माण किया जा रहा है, जो कि सराहनीय कार्य है। लेकिन यह पेयजल की टंकी निर्माण से मैदान पूरा खराब हो जाएगा। जबकि इस चुनीलाल मैदान में हर वर्ष फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। इसलिए इस पेयजल की टंकी को दूसरी जगह बनाया जाएं तो अच्छा होगा। उन्होंने कहा वे पेयजल की टंकी स्थापित के लिए दूसरी जगह जमीन दे रहे हैं। फिर भी पीएचई विभाग द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसलिए आज खोरीबाड़ी बीडीओ को लिखित शिकायत दी गई कि पेयजल की टंकी चुनीलाल मैदान में नहीं बनाकर वे लोग जहां जमीन दे रहे हैं उस जगह पर बनाए। इस संबंध में खोरीबाड़ी बीडीओ दीप्ति साव ने बताया कि चुनीलाल के स्थानीय लोगों द्वारा लिखित शिकायत मिली है। उन्होंने कहा चुनीलाल की इस समस्या को लेकर वह पीएचई विभाग को पत्र लिख कर देंगे।
Leave a Reply