सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
दुकान में चोरी करने आए एक चोर को व्यवसायियों ने मौके पर पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। यह घटना खोरीबाड़ी के बतासी में घटी है। बताया गया है कि कई दिनों से फल, सब्जी और यहां तक कि किराना की दुकनों में चोरी हो रही थी। रविवार तड़के दुकान का शटर टूटने की आवाज सुनकर व्यवसायियों ने चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद उसे बिजली के खंभे से बांध कर इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही खोरीबाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया। रविवार आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है। व्यवसायियों ने बताया कि इलाके में कई दिनों से चोरी हो रही थी। कई दुकानों में चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। रविवार चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।