सारस न्यूज, खोरीबाड़ी।
खोरीबाड़ी प्रखंड के आदर्श जोत, मनसाजोत, थानझोरा, पाहारिभिठा आदि 17 गांव में सूर्या फाउंडेशन द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर देश की एकता के लिए कार्यक्रम आयोजित कर दौड़ लगाई गई। इसमें संस्कार केंद्र के भैया बहन, यूथ क्लब के युवा, सेवाभावी बन्धु तथा ग्रामवासियों की सहभागिता रही। सोबिन्दो बर्मन ने कहा की सरदार वल्लभभाई पटेल ने आजादी के समय पूरे भारत में 567 रियासतों को अपनी कूटनीति से एकीकरण किया इसमे से कुछ ने स्वेच्छा से भारत के साथ मिलाना स्विकार किया तो कुछ के मन में अलग ही प्रकर के विचारो को खतम कर सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जैसा से साथ तैसा व्यवहार कर भारत में शामिल किया। हम सब संकल्प लेते हैं की देश की एकता और अखण्डता को अक्षुण बनायें रखेंगे। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित रहे लोकल राजवंशी शॉर्ट फिल्म डायरेक्टर कंचन बर्मन जी, और उनकी पूरी टोली, सूर्य फाउंडेशन की ओर से सोबिन्द बर्मन, तरुण सिंह, सुरेश हेमर्म मौजूद थे।
