एसएसबी 41वीं बटालियन पानीटंकी के जवानों ने एक व्यक्ति को नशीली पदार्थों के साथ हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए व्यक्ति का नाम विमल मुर्मू उम्र 25 बर्ष खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र का बताया गया है। एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के टीपू जोत इलाके में एक व्यक्ति को रोक कर पूछ-ताछ की गई। पूछ-ताछ के क्रम में शक होने पर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके 100 ग्राम संदिग्ध मॉर्फिन बरामद की गई जिसके बाद उसे मोके पर ही प्रतिबंधित नशीली पदार्थ के साथ हिरासत में ले लिया गया। एसएसबी पानीटंकी द्वारा आवश्यक करवाई के बाद उक्त व्यक्ति को जब्त मॉर्फिन के साथ आज खोड़ीबाड़ी थाना को अग्रिम करवाई हेतु सौंप दिया गया है। फिलहाल खोड़ीबाड़ी थाना पुलिस अग्रिम करवाई में व्यस्त है।
सारस न्यूज, खोड़ीबाड़ी।
एसएसबी 41वीं बटालियन पानीटंकी के जवानों ने एक व्यक्ति को नशीली पदार्थों के साथ हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए व्यक्ति का नाम विमल मुर्मू उम्र 25 बर्ष खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र का बताया गया है। एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के टीपू जोत इलाके में एक व्यक्ति को रोक कर पूछ-ताछ की गई। पूछ-ताछ के क्रम में शक होने पर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके 100 ग्राम संदिग्ध मॉर्फिन बरामद की गई जिसके बाद उसे मोके पर ही प्रतिबंधित नशीली पदार्थ के साथ हिरासत में ले लिया गया। एसएसबी पानीटंकी द्वारा आवश्यक करवाई के बाद उक्त व्यक्ति को जब्त मॉर्फिन के साथ आज खोड़ीबाड़ी थाना को अग्रिम करवाई हेतु सौंप दिया गया है। फिलहाल खोड़ीबाड़ी थाना पुलिस अग्रिम करवाई में व्यस्त है।
Leave a Reply