सारस न्यूज, खोरीबाड़ी।
श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ सावन का महीना आरम्भ हो चुका है। पहली सोमवारी को शिवभक्तों की भीड़ विभिन्न शिवालयों पर उमड़ पड़ी। सुबह होते ही शिवभक्त नहा-धोकर पूजा-अर्चना करने खोरीबाड़ी के विभिन्न शिव मंदिरों में ओर निकल पड़े। पूरे भक्तिभाव से लोगों ने भगवान शंकर पर जलाभिषेक कर सर्वमंगल कामना की। खोरीबाड़ी में सोमवार को सावन मास की पहली सोमवारी को महिला-पुरुष सहित बच्चों में श्रद्धा और शिव आस्था खूब झलकी। खोरीबाड़ी प्रखंड के डांगुजोत शिव मंदिर में सैकड़ो शिव मक्त पहुंचे और पूजा अर्चना की।सुबह से ही मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़। महिलाएं और पुरुष सबसे पहले नहा धोकर भगवान शिव के दर्शन करने पहुंचे। सबसे पहले भारत-नेपाल सीमा पर बहने वाली मेची नदी से नहा धोकर अपने कलश में जल भरकर शिवलिंग पर जल और दूध का भक्तों ने अभिषेक किया। उसके बाद बेलपत्र, द्वीप, धूप, अगरबत्ती, नरियल, विभिन्न प्रकार के फल फूल, धूबघास आदि का चढ़ावा कर पूजा अर्चना की। पहले भगवान शिव पर भक्तों ने चंदन टीका किया फिर उनका आर्शावाद लिया। सावन की पहली सोमवारी के अवसर पर क्षेत्र में शिव भजनों की गुंज ने मंदिर और आसपास क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया है।