सारस न्यूज, खोरीबाड़ी।
खोरीबाड़ी प्रखंड तृणमूल युवा कांग्रेस व बुढागंज अंचल तृणमूल कांग्रेस की ओर से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित रक्तदान शिविर में कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं रक्तदान किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए तृणमूल युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह ने बताया पूजा उत्सव को देखते हुए रक्त की किल्ल्त नहीं हो इसके लिए इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एकत्रित किए गए सभी रक्त को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया। साथ ही रक्तदान कर रहे लोगों को रक्तदान का प्रणाम पत्र भी दिया गया। इस मौके पर तृणमूल युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह, बुढागंज अंचल अध्यक्ष जयंत इक्का, खोरीबाड़ी पंचायत समिति सभापति श्रीमती रत्ना राय सिन्हा, पंचायत प्रधान, पंचायत सदस्य सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।