चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर टोटो चालक को लूटने व हत्या का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है । इस घटना में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत-नेपाल व खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के पानीटंकी में दिलीप छेत्री नामक एक व्यक्ति की टोटो में दो लोग सवार हुए थे।
कथित तौर पर दोनों ने दिलीप छेत्री को खोरीबाड़ी के किलाघाटा इलाके में एक चाय की दुकान पर ले गए और चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उन्हें पिला दिया। इसके बाद दिलीप छेत्री बेहोश हो गए। इसके बाद दोनों ने दिलीप छेत्री को बागडोगरा इलाके के चाय बागान में फेंक कर टोटो लेकर फरार हो रहे थे। तभी गश्ती के दौरान बागडोगरा थाने की पुलिस की नजर इस पर पड़ी। घटनास्थल से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बाद में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के नाम नजरूल इस्लाम और जनाब अली हैं। ये दोनों फूलबाड़ी और न्यू जलपाईगुड़ी इलाके के रहने वाले हैं। टोटो चालक दिलीप छेत्री का आरोप है कि बदमाश उन्हें मारने के लिए सुनसान चाय बागान इलाके में ले गये थे। दूसरी ओर, टोटो चालक के भाई प्रदीप छेत्री ने कहा कि उनके बड़े भाई किराया की बात सुनकर किलाघाटा के लिए निकले थे। बाद में देर रात तक उनके बड़े भाई का कोई अता पता नहीं चला और मोबाइल फोन भी बंद होने पर वे लोग चिंतित हो गए। कुछ लोगों से पूछताछ करने पर उन्हें पता चला कि उनके भाई को पुलिस ने बरामद किया है।
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर टोटो चालक को लूटने व हत्या का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है । इस घटना में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत-नेपाल व खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के पानीटंकी में दिलीप छेत्री नामक एक व्यक्ति की टोटो में दो लोग सवार हुए थे।
कथित तौर पर दोनों ने दिलीप छेत्री को खोरीबाड़ी के किलाघाटा इलाके में एक चाय की दुकान पर ले गए और चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उन्हें पिला दिया। इसके बाद दिलीप छेत्री बेहोश हो गए। इसके बाद दोनों ने दिलीप छेत्री को बागडोगरा इलाके के चाय बागान में फेंक कर टोटो लेकर फरार हो रहे थे। तभी गश्ती के दौरान बागडोगरा थाने की पुलिस की नजर इस पर पड़ी। घटनास्थल से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बाद में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के नाम नजरूल इस्लाम और जनाब अली हैं। ये दोनों फूलबाड़ी और न्यू जलपाईगुड़ी इलाके के रहने वाले हैं। टोटो चालक दिलीप छेत्री का आरोप है कि बदमाश उन्हें मारने के लिए सुनसान चाय बागान इलाके में ले गये थे। दूसरी ओर, टोटो चालक के भाई प्रदीप छेत्री ने कहा कि उनके बड़े भाई किराया की बात सुनकर किलाघाटा के लिए निकले थे। बाद में देर रात तक उनके बड़े भाई का कोई अता पता नहीं चला और मोबाइल फोन भी बंद होने पर वे लोग चिंतित हो गए। कुछ लोगों से पूछताछ करने पर उन्हें पता चला कि उनके भाई को पुलिस ने बरामद किया है।
Leave a Reply