सारस न्यूज, खोरीबाड़ी।
भारत-नेपाल व खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के पानीटंकी स्थित मनसा बस्ती गांव निवासी सुकुमार महंतो की बीमारी की सूचना मिलते ही खोरीबाड़ी तृणमूल युवा कार्यकर्ताओं ने परिवार के सदस्यों से मुलाकात की एवं यथासंभव आर्थिक सहयोग राशि प्रदान की। बताते चले कि सुकुमार महतो बीमारी से पीड़ित हैं और उनके परिवार में उनकी मां कुमोती महतो के अलावे और कोई नहीं है। इस दो सदस्यीय परिवार की शारीरिक एवं आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है। पिछले दो वर्षों से सुकुमार महतो का हाथ-पैर काम नहीं करने के कारण वे बिस्तर पर ही पड़े रहते हैं। उनकी मां कुमोती महतो ही उनकी देखभाल करती हैं एवं किसी तरह मजदूरी करके दो वक्त का खाना जुटा पाती हैं। आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय होने के कारण अपने पुत्र सुकुमार महतो का इलाज कराने के लिए उनके पास पैसा नहीं है। इसकी सूचना मिलने पर शनिवार को खोरीबाड़ी प्रखंड तृणमूल युवा तृणमूल अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह के नेतृत्व में अंचल अध्यक्ष व प्रधान के अलावे अन्य तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उनके घर पहुंचकर खाद्य सामग्री व आर्थिक राशि प्रदान की। मौके पर खोरीबाड़ी प्रखंड तृणमूल युवा तृणमूल के अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह ने कहा कि सुकुमार महतो बीते दो वर्ष से चल-फिर नहीं पा रहे हैं, हम उनका बेहतर इलाज करवाने की हर संभव कोशिश करेंगे। साथ ही यथा संभव सरकारी सहायता प्रदान करवाने की दिशा में पहल की जाएगी।