सारस न्यूज, खोरीबाड़ी।
खोरीबाड़ी प्रखंड अंतर्गत बतासी से सटे केलाबाड़ी के निकट रविवार देर शाम एक व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल हो गया है । घायल व्यक्ति 60 वर्षीय केशरडूबा निवासी सनातन दास बताया गया है ।
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार देर शाम खोरीबाड़ी प्रखंड के बतासी से सटे केलाबाड़ी के पास NH-327 पर एक व्यक्ति घायल अवस्था मे पड़ा हुआ था। आशंका है कि कोई तेज रफ्तार वाहन ने उक्त व्यक्ति को ठोकर मार दिया और मौके से फरार हो गई। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने खोरीबाड़ी पुलिस को दी।
वहीं खोरीबाड़ी पुलिस स्थानीय लोगो के मदद से घायल एवं जख्मी व्यक्ति को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोरीबाड़ी पहुँचाया गया। जहाँ उक्त व्यक्ति का प्राथमिक उपचार के बाद नार्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।
वहीं आक्रोशित स्थानीय ने खोरीबाड़ी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस जगह पर कुछ दिन पूर्व भी दुर्घटना घटी थी, उसके बावजूद सुरक्षा के दृष्टिकोण से यहाँ सड़क पर लगाये गए बैरिकेट को हटा दिया गया है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि सड़क सुरक्षा के मद्देनजर तैनात ट्रैफिक कर्मी सही ढंग से अपने दायित्व का निर्वहन न कर मोबाइल में व्यस्त रहते हैं।