Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भारत- नेपाल सीमांत पानीटंकी से एक बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार।

चंदन मंडल, सारस न्यूज, खोरीबाड़ी।

भारत- नेपाल सीमांत पानीटंकी सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी ) 41वीं बटालियन के पानीटंकी बीआईटी कर्मियों ने भारत से नेपाल जा रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। उक्त बांग्लादेशी का नाम विकास कुमार है। वह ग्राम सैदपुर (कोनपारा), थाना कोहराल, जिला – दिनाजपुर (बांग्लादेश) का रहने वाला बताया गया है। गिरफ्तार किए गए उक्त बांग्लादेशी व्यक्ति के हवाले से भारतीय आधार कार्ड, पैन कार्ड, तथा बांग्लादेशी नागरिकता प्रमाण पत्र बरामद हुआ है। इस संबंध में एसएसबी के अधिकारी ने बताया कि भारत- नेपाल सीमांत पानीटंकी से जब भारत से नेपाल को जा रहे थे तो एसएसबी की टीम ने उसे रोककर जांच की और जब उससे प्रश्न किया गया तो वह घबरा गया। इसके बाद उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में उसके पास से बांग्लादेश के प्रमाण पत्र के साथ भारतीय पहचान पत्र भी पाया गया। तब उसने यह स्वीकार किया वो इस देश का नहीं है, बांग्लादेश का निवासी है। पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि वह पिछले 02 साल से भारत में छिपकर रह रहा था। मंगलवार को आंखों के इलाज के लिए वह भारत से नेपाल जाने की कोशिश कर रहा था। लेकिन इससे पूर्व ही एसएसबी की बीआईटी की टीम द्वारा पकड़ लिया गया। इसके बाद एसएसबी ने अपनी सारी कार्यवाही करने के बाद उक्त बांग्लादेशी को खोरीबाड़ी थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं, दूसरी ओर खोरीबाड़ी पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही के बाद कल बुधवार को उक्त बांग्लादेशी को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *