Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दार्जिलिंग जिले के खोरीबाड़ी हॉस्पिटल में डिजिटल एक्सरे मशीन स्थापित, मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित अधिकारी रहे मौजूद।


सारस न्यूज, खोरीबाड़ी।

शनिवार को सिलीगुड़ी महकुमा परिषद सभाधिपति अरुण घोष तथा दार्जिलिंग जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तुलसी प्रमाणिक ने फीता काटकर खोरीबाड़ी हॉस्पिटल में डिजिटल एक्सरे मशीन का उद्घाटन किया है। इस अवसर पर सिलीगुड़ी महकुमा परिषद सभाधिपति अरुण घोष ने कहा हॉस्पिटल में डिजिटल एक्सरे मशीन का उद्घाटन होने के बाद इसका लाभ इलाके के लोगों को मिलेगा। इस आधुनिक एक्सरे मशीन के आने व स्थापित किए जाने से हर वर्ग के मरीजों को विशेषकर गरीब व मध्यम वर्ग के मरीजों को बड़ा लाभ मिलेगा जबकि एक्सरे की बेहतर सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस सरकारी अस्पताल को बेहतरीन सुविधाएं तथा बुनियादी ढांचे की मजबूती के लिए कोई कसर शेष नहीं छोड़ी जाएगी। इस अवसर पर सिलीगुड़ी महकुमा परिषद सभाधिपति अरुण घोष, महकुमा परिषद सदस्य किशोरी मोहन सिंह, दार्जिलिंग जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तुलसी प्रमाणिक, खोरीबाड़ी ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी शफीउल आलम, खोरीबाड़ी पंचायत समिति सभापति रत्ना राय सिन्हा, पंचायत प्रधान परिमल सिन्हा, जया सिंह, मुकुल सरकार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *