भारत-नेपाल व खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के सिमुलतला, गौरसिंह जोत इलाके से खोरीबाड़ी पुलिस ने ब्राउन शुगर व कफ सिरप के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम सुदीप्त हैदर(35), सुमोत दास(20) और गौरव पोद्दार(34) है। ये सभी मुर्शिदाबाद जिले के रहने वाले हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खोरीबाड़ी थाना के रानीगंज पुलिस पोस्ट इंचार्ज अनूप कुमार वैद्य के नेतृत्व में पुलिस ने खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के गौरसिंह जोत के पास से एक ऑल्टो कार (डब्ल्यूबी 74जेड-0740 ) को शक के आधार पर रोक कर उसकी तलाशी ली। तलाशी के क्रम में उक्त कार से 250 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने उक्त कार को जब्त करते हुए तीनों व्यक्तियों को अपने हिरासत में लिया और खोरीबाड़ी थाना लाए। 29 अक्टूबर 2022 को लगभग दोपहर 1 बजे तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया। 1. बहादुरपुर के सुदीप्त हदर (35) पिता समर हलदर, 2. श्रीमंतोपुर के सुमोत दास (20) पिता स्वदेश दास, 3. घोसपाड़ा के गौरव पोद्दार (34) पिता राज कुमार पोद्दार सभी लालगोला थाना, जिला मुर्शिदाबाद, शिमुलतला, गौरसिंहजोत, खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत है। उनके कब्जे से निम्नलिखित लेख बरामद/जब्त किया गया-1. 250 ग्राम ब्राउन शुगर, 2. एक मारुति ऑल्टो कार WB 74Z-0740, 3. 04 मोबाइल फोन। पुलिस ने उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। रविवार को तीनों आरोपियों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया जाएगा।
विशेष संवाददाता, सारस न्यूज, खोरीबाड़ी।
भारत-नेपाल व खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के सिमुलतला, गौरसिंह जोत इलाके से खोरीबाड़ी पुलिस ने ब्राउन शुगर व कफ सिरप के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम सुदीप्त हैदर(35), सुमोत दास(20) और गौरव पोद्दार(34) है। ये सभी मुर्शिदाबाद जिले के रहने वाले हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खोरीबाड़ी थाना के रानीगंज पुलिस पोस्ट इंचार्ज अनूप कुमार वैद्य के नेतृत्व में पुलिस ने खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के गौरसिंह जोत के पास से एक ऑल्टो कार (डब्ल्यूबी 74जेड-0740 ) को शक के आधार पर रोक कर उसकी तलाशी ली। तलाशी के क्रम में उक्त कार से 250 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने उक्त कार को जब्त करते हुए तीनों व्यक्तियों को अपने हिरासत में लिया और खोरीबाड़ी थाना लाए। 29 अक्टूबर 2022 को लगभग दोपहर 1 बजे तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया। 1. बहादुरपुर के सुदीप्त हदर (35) पिता समर हलदर, 2. श्रीमंतोपुर के सुमोत दास (20) पिता स्वदेश दास, 3. घोसपाड़ा के गौरव पोद्दार (34) पिता राज कुमार पोद्दार सभी लालगोला थाना, जिला मुर्शिदाबाद, शिमुलतला, गौरसिंहजोत, खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत है। उनके कब्जे से निम्नलिखित लेख बरामद/जब्त किया गया-1. 250 ग्राम ब्राउन शुगर, 2. एक मारुति ऑल्टो कार WB 74Z-0740, 3. 04 मोबाइल फोन। पुलिस ने उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। रविवार को तीनों आरोपियों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Leave a Reply