बंगाल एवं बिहार व खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के चक्करमाड़ी से 20 मवेशियों के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के नाम अनिल कुमार (54) पवन कुमार (43) अरुण भोला (20), बिकास राठौड़ (23) और रफीउल इस्लाम (33) है। इनमें से चार हरियाणा के और एक असम का निवासी है। मिली जानकारी के अनुसार चक्करmadiहै में नाका चेकिंग के दौरान दो ट्रकों को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी लेने के क्रम में दोनों ट्रकों से 33 मवेशी जब्त किए गए । बरामद मवेशियों का कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाने के कारण खोरीबाड़ी पुलिस ने मौके से 5 लोगों गिरफ्तार किया गया । बुधवार आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
बंगाल एवं बिहार व खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के चक्करमाड़ी से 20 मवेशियों के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के नाम अनिल कुमार (54) पवन कुमार (43) अरुण भोला (20), बिकास राठौड़ (23) और रफीउल इस्लाम (33) है। इनमें से चार हरियाणा के और एक असम का निवासी है। मिली जानकारी के अनुसार चक्करmadiहै में नाका चेकिंग के दौरान दो ट्रकों को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी लेने के क्रम में दोनों ट्रकों से 33 मवेशी जब्त किए गए । बरामद मवेशियों का कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाने के कारण खोरीबाड़ी पुलिस ने मौके से 5 लोगों गिरफ्तार किया गया । बुधवार आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Leave a Reply