सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
घर में मतदान (होम वोटिंग) के साथ मतदान का शुभारंभ हो गया है। खोरीबाड़ी में 85 वर्ष से अधिक 51 वरिष्ठ मतदाताओं ने होम वोटिंग सुविधा के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मालूम हो कि खोरीबाड़ी प्रखंड में 173 लोगों का मतदान तीन दिनों में पूरा करना है। इसको लेकर खोरीबाड़ी ब्लॉक में पांच टीमें काम कर रही है।
इसके अलावा माटीगाड़ा, नक्सलबाड़ी, खोरीबाड़ी समेत जिले के विभिन्न हिस्सों में इस दिन घर-घर जाकर बुजुर्गों से मतदान कराया जाएगा।

दूसरी ओर, खोरीबाड़ी के कपरंगगुड़ी के बुजुर्ग मदन लाल सिंह (87) हैं। जो मतदान से पहले निधन हो गया। मिली जानकारी के अनुसार मदन लाल उम्र संबंधी बीमारी के कारण बिस्तर पर थे। घटना की खबर मिलने के बाद खोरीबाड़ी बीडीओ ने दुख व्यक्त किया। बीडीओ दीप्ति साव ने कहा, सिलीगुड़ी महकमा में 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता 21 से 23 तक मतदान करेंगे। वहीं खोरीबाड़ी प्रखंड में कुल पांच टीमें इस मतदान को संपन्न कराएंगी। बीडीओ ने 26 अप्रैल की सुबह मतदान करने की अपील की। बताते चलें कि लोकसभा चुनाव में पहली बार यह सुविधा दी जा रही है। इसकी घोषणा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार पहले ही कर चुके हैं कि लोकसभा चुनाव में 85 वर्ष से अधिक उम्र के लोग और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग वाले लोग घर से वोट डाल सकेंगे। इसको देखते हुए खोरीबाड़ी में घर में मतदान (होम वोटिंग) के साथ मतदान को शुभारंभ हुआ। जिसमें अधिक 51 वरिष्ठ मतदाताओं ने होम वोटिंग सुविधा के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
