सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
भारत-नेपाल सीमा के राष्ट्रीय राजमार्ग 327 ई के स्थित अनियंत्रित होकर एक मालवाहक कंटेनर पलट गई। यह घटना खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के पानीटंकी संलग्न ढाकरू मोड़ इलाके की है। मिली जानकारी के अनुसार एक कंटेनर मयनागुड़ी से तेजपत्ता लेकर हरियाणा जा रहा था। तभी राष्ट्रीय राजमार्ग के ढाकरू मोड़ पर कंटेनर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। घटना में चालक घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल चालक को बरामद कर खोरीबाड़ी अस्पताल पहुंचाया। सूचना पाकर पानीटंकी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई।