भारत -नेपाल व खोरीबाड़ी प्रखंड क्षेत्र के डागुजोत और डुब्बाजोत से कांवरियों का जत्था देवघर स्थित बाबाधाम के लिए रवाना हुआ। बताया गया कि डागुजोत निवासी चंदन साह और मदन ठाकुर के नेतृत्व दर्जनों कांवरिया बाबाधाम के लिए रवाना हुआ, जहां सुल्तानगंज से जल लेकर पैदल करीब 110 किमी चलकर बाबा बैद्यनाथ पर जल अर्पण सावन की तीसरी सोमवारी को करेंगे।बाबाधाम रवानगी से पूर्व हर हर महादेव, ओम नम: शिवाय, बाबा धाम दूर है जाना जरूर है आदि जयघोष करते हुए गांव के कांवरियों का जत्था दर्शन पूजन कर मंगलमय यात्रा की कामना की। हर हर महादेव, ओम नम: शिवाय, बोल बम आदि जयघोष से पूरा वातावरण भक्ति में हो गया। चंदन साह ने बताया कि सात दिवसीय कांवर यात्रा के दौरान कांवरिया देवघर बाबा बैजनाथ धाम में जलाभिषेक कर विभिन्न देव स्थलों पर जाकर दर्शन पूजन करते हुए आगामी बुधवार को वापस लौटेंगे। इस दौरान कांवरियों के जत्था में चंदन साह , मुरारी मंडल, मदन ठाकुर, चंदन ठाकुर, गोबिन महतो, कृष्णा महतो , मुन्ना राय, जोगी साह , श्रीराम साह समेत दर्जनों कावरियां शामिल थे।
सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
भारत -नेपाल व खोरीबाड़ी प्रखंड क्षेत्र के डागुजोत और डुब्बाजोत से कांवरियों का जत्था देवघर स्थित बाबाधाम के लिए रवाना हुआ। बताया गया कि डागुजोत निवासी चंदन साह और मदन ठाकुर के नेतृत्व दर्जनों कांवरिया बाबाधाम के लिए रवाना हुआ, जहां सुल्तानगंज से जल लेकर पैदल करीब 110 किमी चलकर बाबा बैद्यनाथ पर जल अर्पण सावन की तीसरी सोमवारी को करेंगे।बाबाधाम रवानगी से पूर्व हर हर महादेव, ओम नम: शिवाय, बाबा धाम दूर है जाना जरूर है आदि जयघोष करते हुए गांव के कांवरियों का जत्था दर्शन पूजन कर मंगलमय यात्रा की कामना की। हर हर महादेव, ओम नम: शिवाय, बोल बम आदि जयघोष से पूरा वातावरण भक्ति में हो गया। चंदन साह ने बताया कि सात दिवसीय कांवर यात्रा के दौरान कांवरिया देवघर बाबा बैजनाथ धाम में जलाभिषेक कर विभिन्न देव स्थलों पर जाकर दर्शन पूजन करते हुए आगामी बुधवार को वापस लौटेंगे। इस दौरान कांवरियों के जत्था में चंदन साह , मुरारी मंडल, मदन ठाकुर, चंदन ठाकुर, गोबिन महतो, कृष्णा महतो , मुन्ना राय, जोगी साह , श्रीराम साह समेत दर्जनों कावरियां शामिल थे।
Leave a Reply