सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41 वीं वाहिनी के बाजारूचाट बीओपी के जवानों ने एक रशियन (रूस) के एक नागरिक को पकड़ा। पकड़े गए आरोपी का नाम एलेक्शनड्रॉव पवेल (37) है। वह रूस का रहने वाला बताया गया है। एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाजारूचाट बीओपी के एसएसबी जवानों ने नेपाल से भारत आ रहे उक्त व्यक्ति को जांच हेतु रोका गया। इसके बाद उसे अपना पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा गया, तो वह घबराने लगा। इसके बाद एसएसबी को शक हुआ और जवानों ने उसे अपनी नागरिकता साबित करने हेतु वोटर कार्ड या अन्य पहचान पत्र दिखाने को कहा। लेकिन वह कोई भी पहचान पत्र दिखाने में असमर्थ रह। एसएसबी की पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह रूस का रहने वाला है। एसएसबी द्वारा अपनी सारी आवश्यक कार्यवाही करने के बाद उक्त रूसी नागरिक को खोरीबाड़ी थाने को सुपुर्द कर दिया गया है। उक्त व्यक्ति रूस से नेपाल कब आया था? और फिर आज नेपाल से भारत क्यों आ रहा था? पुलिस इन सबकी जांच पड़ताल में जुट गईहै। पुलिस सोमवार को उसे सिलीगुड़ी अदालत पेश करेगी।