सारस न्यूज़, चंदन मंडल, सिलीगुड़ी।
खोरीबाड़ी में एक किशोर ने गले में फंदे लगाकर की आत्महत्या कर ली। यह घटना खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के डॉगुजोत इलाके की है। मृतक की पहचान मोहम्मद समीर (16) वर्षीय उर्फ शाहिल के रूप में हुई है। वह डॉगुजोत का रहने वाला था। पुलिस सूत्रों के अनुसार मोहम्मद समीर सोमवार की शाम खाना खाकर सोने चला गया। मंगलवार की सुबह जब परिवार के लोग उठे और समीर को आवाज लगाई। इसके बाद जब समीर का कोई जवाब नहीं आया तो उन्होंने खिड़की से देखा कि मोहम्मद समीर पंखा से गले में फंदे लगाकर आत्महत्या कर ली है। इसके बाद इसकी सूचना खोरीबाड़ी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही खोरीबाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। मृतक के परिजनों के मुताबिक मोहम्मद समीर बिहार के उत्तक्रमित हाई स्कूल गलगलिया में कक्षा दस में पढ़ता था। हालांकि, परिवार के लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि यह घटना क्यों और कैसे हुई? खोरीबाड़ी पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है।