भारत -नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं वाहिनी के पानीटंकी कंपनी के जवानों ने एक बांग्लादेशी नागरिक को हिरासत में लिया है। आरोपित का नाम रंजीत बर्मन (28) है। वह पड़ोसी देश बांग्लादेश का निवासी है। एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त बांग्लादेशी नागरिक 2021 में बांग्लादेश से कूचबिहार में चंगराबांधा सीमा से चेक पोस्ट के जरिए पासपोर्ट के साथ भारत आया था। फिर दो महीने बाद वह वापस बांग्लादेश चला गया। वह 6 महीने तक बांग्लादेश में रहा और फिर चंगराबांधा सीमा में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तार काटकर अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया। उसके बाद वह अलीपुरद्वार जिले के फालकाटा गया और कुछ दिनों तक वहीं रहा। बाद में वह फिर से कूचबिहार गया और एक एजेंट से अपना फर्जी आधार बनवाया। इसके लिए उसने 6000 रुपये एजेंट को दिए। उसी एजेंट से उसने दिसंबर 2024 में भी 6000 रुपये देकर अपना फर्जी वोटर आइडी बनवाया। इसके बाद यहां से पानीटंकी स्थित गौरसिंहजोत चला आया जहां उसका चचेरे भाई मनोरंजन बर्मन 30 साल पहले भारत आया हुआ था। उसके साथ वह एक साल से उनके साथ यहां रह रहा था। एसएसबी 41 वीं वाहिनी के पानीटंकी कंपनी की विशेष गश्ती द्वारा गुरुवार को देर शाम पानीटंकी स्थित गौरसिंहबस्ती इलाके से उक्त बांग्लादेशी नागरिक को अपने हिरासत में ले लिया। इसके बाद एसएसबी ने अपनी सारी कागजी कार्रवाई करने के बाद गुरुवार की देर रात उसे खोरीबाड़ी थाना के हवाले कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ने में एसएसबी की यह सफलता करीब सात दिनों की मेहनत के बाद मिली है।
बांग्लादेशी नागरिक के हवाले से जब्त:
1-मोबाइल (रेडमी)- 2-आधार कार्ड- 777078909877 3-बांग्लादेश जन्म प्रमाण पत्र की फोटोकापी 4-बांग्लादेश पासपोर्ट की फोटोकापी 5-बांग्लादेश के पहचान पत्र की फोटोकापी 6-भारतीय मतदाता पहचान पत्र की फोटोकापी
एक साल से रह रहा था गौरसिंहजोत में बांग्लादेशी
कूचबिहार के एजेंट से बनाया अपना फर्जी प्रमाण पत्र
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
भारत -नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं वाहिनी के पानीटंकी कंपनी के जवानों ने एक बांग्लादेशी नागरिक को हिरासत में लिया है। आरोपित का नाम रंजीत बर्मन (28) है। वह पड़ोसी देश बांग्लादेश का निवासी है। एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त बांग्लादेशी नागरिक 2021 में बांग्लादेश से कूचबिहार में चंगराबांधा सीमा से चेक पोस्ट के जरिए पासपोर्ट के साथ भारत आया था। फिर दो महीने बाद वह वापस बांग्लादेश चला गया। वह 6 महीने तक बांग्लादेश में रहा और फिर चंगराबांधा सीमा में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तार काटकर अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया। उसके बाद वह अलीपुरद्वार जिले के फालकाटा गया और कुछ दिनों तक वहीं रहा। बाद में वह फिर से कूचबिहार गया और एक एजेंट से अपना फर्जी आधार बनवाया। इसके लिए उसने 6000 रुपये एजेंट को दिए। उसी एजेंट से उसने दिसंबर 2024 में भी 6000 रुपये देकर अपना फर्जी वोटर आइडी बनवाया। इसके बाद यहां से पानीटंकी स्थित गौरसिंहजोत चला आया जहां उसका चचेरे भाई मनोरंजन बर्मन 30 साल पहले भारत आया हुआ था। उसके साथ वह एक साल से उनके साथ यहां रह रहा था। एसएसबी 41 वीं वाहिनी के पानीटंकी कंपनी की विशेष गश्ती द्वारा गुरुवार को देर शाम पानीटंकी स्थित गौरसिंहबस्ती इलाके से उक्त बांग्लादेशी नागरिक को अपने हिरासत में ले लिया। इसके बाद एसएसबी ने अपनी सारी कागजी कार्रवाई करने के बाद गुरुवार की देर रात उसे खोरीबाड़ी थाना के हवाले कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ने में एसएसबी की यह सफलता करीब सात दिनों की मेहनत के बाद मिली है।
बांग्लादेशी नागरिक के हवाले से जब्त:
1-मोबाइल (रेडमी)- 2-आधार कार्ड- 777078909877 3-बांग्लादेश जन्म प्रमाण पत्र की फोटोकापी 4-बांग्लादेश पासपोर्ट की फोटोकापी 5-बांग्लादेश के पहचान पत्र की फोटोकापी 6-भारतीय मतदाता पहचान पत्र की फोटोकापी
Leave a Reply