
सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
खोरीबाड़ी स्टेट हाईवे पर पिकअप वैन व मारुति गाड़ी के बीच आमने-सामने की टक्कर में पिकअप वैन चालक गंभीर रूप में घायल हो गए। यह घटना खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के रूपनजोत इलाके की है। बताया गया कि शुक्रवार को विधाननगर से अनानास से भरी एक पिकअप वैन खोरीबाड़ी की ओर आ रही थी। दूसरी ओर, एक मारुति गाड़ी खोरीबाड़ी से घोषपुकुर की ओर जा रही थी। तभी दोनों के बीच खोरीबाड़ी के रूपनजोत इलाके में आमने-सामने की टक्कर हो गई। घटना में दो वाहनों के परखच्चे उड़ गए। तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल पिकअप वैन चालक को बरामद कर खोरीबाड़ी ग्रामीण अस्पताल ले गए। सूचना पाकर खोरीबाड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है।