Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

खोरीबाड़ी: डांगुजोत सड़क का पूरा नहीं कराया जायेगा मरम्मत।

सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।

मात्र 1300 मीटर तक का सभाधिपति ने किया उद्घाटन।

खोरीबाड़ी प्रखंड के बिन्नाबाड़ी पंचायत अंतर्गत देबीगंज-डांगुजोत पथश्री योजना के तहत 1300 मीटर तक सड़क का मरम्मत कार्य किया जायेगा। शनिवार को सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष ने इसका उद्घाटन किया। इस मौके पर सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष ,कर्माअध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह ,वैधनाथ राय समेत अन्य तृणमूल कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष ने पत्रकारों से कहा कि 50 लाख 79 हजार 421 रुपए की लागत से देबीगंज पीडब्ल्यूडी सड़क से डांगुजोत बीओपी तक सड़क मरम्मत कार्य किया जायेगा। बताते चलें कि 1300 मीटर सड़क मरम्मत का कार्य होने से डांगुजोत गांव कवरेज नहीं हो पायेगा। क्योंकि डांगुजोत गांव की सड़क पूरा मरम्मत करने के लिए करीब एक हजार मीटर से अधिक की आवश्यकता है। लेकिन फिलहाल इसमें 300 मीटर तक मरम्मत कार्य किया जायेगा। बांकी 16 वर्षों से जर्जर पड़ी हुई सड़क जर्जर हालत में ही रहेंगे। इसके कारण कुछ स्थानीय लोगों ने रोष व्यक्त किया है। वहीं इस संबंध में सिलीगुड़ी महकमा परिषद के विरोधी दल व भाजपा नेता अजय उरांव ने बताया कि सड़क मरम्मत का कार्य देबीगंज से डांगुजोत 1600 मीटर बनना तय हुआ था।लेकिन देबीगंज-डांगुजोत पथश्री योजना के तहत 1300 मीटर तक सड़क का मरम्मत कार्य किया जायेगा। आज शनिवार को सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष ने इसका उद्घाटन किया। उन्होंने कहा वे रानीगंज -बिन्नाबाड़ी सीट से विजेता है और सिलीगुड़ी महकमा परिषद के विरोधी दल के नेता है। इसके बावजूद भी उनको उनको देबीगंज-डांगुजोत सड़क का उद्घाटन की सूचना नहीं दी गई। इसके चलते उन्होंने रोष व्यक्त किया।

बताते चलें कि डांगुजोत सड़क से होकर दर्जनों भर से अधिक छोटे- बड़े वाहनों का आवाजाही होती है और टोटो यानी ई रिक्शा तो है ही। ग्रामीणों ने बताया यह सड़क 16 वर्ष पहले बनी हुई थी । उसके बाद कभी भी इसकी देख- रेख नही की गई । सड़क टूटती गई और मरम्मत का काम नहीं हुआ। धीरे – धीरे सड़क बदहाल होती चली गई और यह सड़क अभी टूट – फूट के जर्जर हालत में है। फिलहाल इस जर्जर सड़क का 1300 मीटर सड़क का मरम्मत कार्य किया जायेगा।

देबीगंज-डांगुजोत 1300 मीटर सड़क का उद्घाटन करते सभाधिपति अरुण घोष


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *