सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
5 हजार परिवार पर संकट मंडराया।
खोरीबाड़ी के बुढागंज पहाड़ गुमगुमा चाय बागान में 89 वर्षों से 52 एकड़ में चाय बागान की खेती कर रहे को टुकड़िया झाड़ वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है। गुरुवार को वन विभाग द्वारा उक्त 52 एकड़ जमीन को पीलर गाड़कर बाउंड्री कर लिया गया। इस संबंध में टुकड़िया झाड़ वन विभाग के रेंजर ऑफिसर प्रमित लाल ने बताया कि पहाड़ घुमिया चाय बागान संस्था द्वारा वन विभाग के 52 एकड़ जमीन पर चाय बागान की खेती कर रहे थे। जिसे आज वन विभाग द्वारा पीलर गाड़ बॉउंड्री कर लिया गया। पहाड़ घुमिया टी स्टेट के उप मैनेजर चंदन कुमार ने बताया कि 1934 से उक्त जमीन पर चाय बागान की खेती की जा रही है। इसके बाद 1974 में रिज्यूम हुआ तो तबसे यह जमीन पहाड़ घुमिया टी स्टेट का आरएस मैप में दिखा रहा है।
उन्होंने कहा जिस तरह वन विभाग द्वारा जमीन अपने अंडर किया जा रहा है। इससे 5 हजार चाय श्रमिक परिवार पर रोजी रोटी का संकट उत्तपन हो जाएगा। उन्होंने कहा इस मामले को लेकर उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर भी किया है। वहीं इस संबंध में सिलीगुड़ी महकमा परिषद के कर्माअध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह ने कहा कि पहाड़ घुमिया टी-स्टेट द्वारा जमीन को दखल किया गया था। जिस जमीन पर चाय का बागान लगाया गया था। जिसे आज टुकड़िया झाड़ वन विभाग व खोरीबाड़ी भूमि एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जमीन मापकर 52 एकड़ जमीन को फॉरेस्ट विभाग के अंडर बाउंडरी कर दिया गया। उन्होंने कहा आगामी दिनों में अगर इस तरह फॉरेस्ट विभाग या किसी भी सरकारी जगह को जो भी दखल करेगा उसपर सख्त कार्रवाई की जायेगी।