सिलीगुड़ी महकमा के खोरीबाड़ी प्रखंड अंतर्गत बतासी के बलाईझोड़ा इलाके में रविवार को तृणमूल कांग्रेस की ओर से विरोध रैली का आयोजन किया गया।
इस मौके पर सिलीगुड़ी महकमा तृणमूल कांग्रेस के कर्माध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह ने कहा कि बंगाल सहित अन्य राज्यों में बंगाली भाषा और समुदाय के साथ लगातार अपमानजनक व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई जगहों पर बंगाली लोगों को “बांग्लादेशी” कहकर अपमानित किया जा रहा है और उन्हें बाहर निकालने की कोशिश हो रही है।
उन्होंने साफ कहा कि तृणमूल कांग्रेस इस तरह की मानसिकता और रवैये को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। सिंह ने जानकारी दी कि इसी मुद्दे को लेकर पार्टी द्वारा हर शनिवार और रविवार को विरोध रैलियां निकाली जाएंगी। उनका कहना था कि जब तक बंगाली समुदाय पर हो रहे उत्पीड़न और भेदभाव की घटनाएं खत्म नहीं होतीं, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।
सारस न्यूज़, खोरीबाड़ी।
सिलीगुड़ी महकमा के खोरीबाड़ी प्रखंड अंतर्गत बतासी के बलाईझोड़ा इलाके में रविवार को तृणमूल कांग्रेस की ओर से विरोध रैली का आयोजन किया गया।
इस मौके पर सिलीगुड़ी महकमा तृणमूल कांग्रेस के कर्माध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह ने कहा कि बंगाल सहित अन्य राज्यों में बंगाली भाषा और समुदाय के साथ लगातार अपमानजनक व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई जगहों पर बंगाली लोगों को “बांग्लादेशी” कहकर अपमानित किया जा रहा है और उन्हें बाहर निकालने की कोशिश हो रही है।
उन्होंने साफ कहा कि तृणमूल कांग्रेस इस तरह की मानसिकता और रवैये को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। सिंह ने जानकारी दी कि इसी मुद्दे को लेकर पार्टी द्वारा हर शनिवार और रविवार को विरोध रैलियां निकाली जाएंगी। उनका कहना था कि जब तक बंगाली समुदाय पर हो रहे उत्पीड़न और भेदभाव की घटनाएं खत्म नहीं होतीं, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।
Leave a Reply