सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
भारत-नेपाल व खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के पानीटंकी से ब्राउन शुगर के साथ एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के नाम ललिता बर्मन (33) और बल बहादुर तमांग (38) हैं। ललिता बर्मन पानीटंकी स्थित गौरसिंह जोत का रहने वाला है जबकि बल बहादुर तमांग सिक्किम का रहने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पानीटंकी चौकी की पुलिस ने सोमवार रात को खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के पानीटंकी ओवरब्रिज संलग्न इलाके में छापेमारी की। दोनों संदिग्धों को पकड़कर जब तलाशी ली गई। तलाशी लेने के क्रम में उनके पास से 52 ग्राम ब्राउन शुगर और 19 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप समेत करीब लाखों रुपए बरामद हुआ । पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति सिक्किम से पानीटंकी में मादक पदार्थ खरीदने आया था। जिसे सिक्किम तस्करी करने की योजना थी। आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।