Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

खोरीबाड़ी के विभिन्न विद्यालयों ‘आज जल है तो जीवन है’ को लेकर कार्यशाला आयोजित।

सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।

सिलीगुड़ी शिक्षा जिला के खोरीबाड़ी प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों ‘आज जल है तो जीवन है’ को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसके तहत बिन्नाबाड़ी ग्राम पंचायत के डांगुजोत हिन्दी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक ,छात्र और अभिभावकों ने मिलकर एक रैली निकाली। यह रैली इलाके का भ्रमण करके पुनः विद्यालय पहुंची। इस दौरान विद्यालय के प्रधान शिक्षक अंबुज कुमार राय ,सहायक शिक्षक सुरेन्द्र बैठा, समीर चौहान, मो. इरसाद ने अभिभावकों और छात्रों के समक्ष जल के महत्व को बताया। जल की बर्बादी को कैसे रोका जाय उस बात पर प्रकाश डाला गया। अंबुज कुमार राय ने स्वचछ जल का कितना महत्व है, इसकी जानकारी दी।
इसके अलावा पैरा शिक्षक विजय यादव और सबिता कुमारी ने भी अभिभावकों को जल संरक्षण को लेकर अवगत कराया। वहीं इस दौरान अभिभावक बहुत प्रसन्न नजर आये।उनका कहना है कि सरकारी स्तर पर कैंप का आयोजन कर हर व्यक्ति को जल के महत्व के बारे में बताना चाहिए। इस कार्यक्रम में खोरीबाड़ी प्रखंड के 32 प्राथमिक विद्यालयों ने अलग अलग गतिविधियों के माध्यम से जल संरक्षण कार्यक्रम मनाया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *