सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
बंगाल-बिहार सीमांत व खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के चक्करमारी चेक पोस्ट पर खोरीबाड़ी थाना की पुलिस ने नाका चेकिंग के दौरान 93 कार्टून अवैध शराब जब्त की है। इसके अलावा एक पिकअप वैन को भी जब्त किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने नाका चेकिंग के दौरान एक पिकअप वैन को रोका। पिकअप वैन रोकने के बाद मौका देख चालक फरार हो गया। बाद में पिकअप वैन से 93 कार्टून अवैध शराब जब्त की गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार 93 कार्टून में करीब 837 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की गयी है। जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 5 लाख रुपये है। इस संबंध में डीएसपी विनोद बिहारी मीना ने कहा कि कुछ व्यवसायी इस तरह का कारोबार कर रहे हैं। अवैध कारोबार को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और पूजा को लेकर पुलिस चौकन्ना है।
