सिलीगुड़ी: बड़े भाई पर छोटे भाई की हत्या का आरोप लगे हैं । यह घटना सिलीगुड़ी शहर के 22 नंबर वार्ड के तालतला इलाके की है। मृतक का नाम पिंटू पाल है। जबकि आरोपी बड़े भाई का नाम मधुसूदन पाल हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात मां की तबीयत खराब होने पर पिंटू पाल समेत परिवार के लोग उन्हें अस्पताल ले गये। इसके बाद पिंटू पाल अस्पताल से घर आ गए। बड़ा भाई मधुसूदन पाल उस वक्त घर पर नशे में थे। तभी दोनों भाइयों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। आरोप है कि बड़े भाई ने छोटे भाई पर चाकू से हमला कर दिया। खबर मिलने पर परिजन घर पहुंचे और पिंटू को बरामद कर अस्पताल ले गये। वहां से पिंटू को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान रविवार की सुबह पिंटू की मौत हो गई।घटना के बाद परिवार की ओर से सिलीगुड़ी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है। हालांकि घटना के बाद से आरोपी बड़ा भाई मधुसूदन पाल फरार है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
चंदन मंडल, सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी: बड़े भाई पर छोटे भाई की हत्या का आरोप लगे हैं । यह घटना सिलीगुड़ी शहर के 22 नंबर वार्ड के तालतला इलाके की है। मृतक का नाम पिंटू पाल है। जबकि आरोपी बड़े भाई का नाम मधुसूदन पाल हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात मां की तबीयत खराब होने पर पिंटू पाल समेत परिवार के लोग उन्हें अस्पताल ले गये। इसके बाद पिंटू पाल अस्पताल से घर आ गए। बड़ा भाई मधुसूदन पाल उस वक्त घर पर नशे में थे। तभी दोनों भाइयों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। आरोप है कि बड़े भाई ने छोटे भाई पर चाकू से हमला कर दिया। खबर मिलने पर परिजन घर पहुंचे और पिंटू को बरामद कर अस्पताल ले गये। वहां से पिंटू को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान रविवार की सुबह पिंटू की मौत हो गई।घटना के बाद परिवार की ओर से सिलीगुड़ी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है। हालांकि घटना के बाद से आरोपी बड़ा भाई मधुसूदन पाल फरार है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Leave a Reply