सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र के बाबूपाड़ा स्थित खेमची नदी से एक नवजात शिशु का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को बाबूपाड़ा के खेमची नदी में स्थानीय लोगों ने एक नवजात शिशु का शव देखा। इसके बाद आनन – फानन में इसकी सूचना नक्सलबाड़ी थाने को दी। सुचना पर नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस पहुंची और नवजात के शव को अपने कब्जे में लेकर नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल ले गए। वहां से नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया। नक्सलबाड़ी थाना पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि नवजात का शव नदी में कैसे आया।
