
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले शनिवार को छठी कक्षा की एक नाबालिग छात्रा युवक के घर गई थी। आरोप है कि युवक ने उसे दूसरी जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। रविवार को पूरी घटना सामने आई। इसके बाद नाबालिग के परिवार वालों ने नक्सलबाड़ी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया। आज गिरफ्तार युवक को सिलीगुड़ी अदालल में पेश किया गया है। वहीं, नाबालिग को शारीरिक जांच के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया है। नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गयी है।