सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी में मंगलवार से सिलीगुड़ी महकमा परिषद उत्सव नवान्न का शुभारंभ हो गया। यह उत्सव सात दिनों तक चलेगा। मंगलवार को नक्सलबाड़ी के रथखोला में आज भव्य रंगारंग शोभायात्रा निकाली गई। इस उत्सव में महकमा के चार ब्लॉकों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। हालांकि मुख्य मंच नक्सलबाड़ी में है। लेकिन इस नवान्न उत्सव के दौरान पूरे उत्तर बंगाल के विभिन्न समुदायों की संस्कृति को उजागर किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा खेलकूद का भी आयोजन होगा। बताया गया है कि उत्सव के दौरान कई जाने माने गायक मौजूद रहेंगे।
गौतम देव ने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रेरणा से इस उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह उत्सव उत्तर बंगाल की संस्कृति को उजागर करेगा। इस मौके पर आदिवासी विकास विभाग के राज्यमंत्री बुलू चिक बराइक, सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव, सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपती अरुण घोष, काजल घोष, दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस चेयरमैन आलोक चक्रवर्ती, दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्षा पापिया घोष, दार्जिलिंग जिले के डीएम एस. पन्नमबलम, एसपी संतोष निम्बलकर अन्य लोग मौजूद थे ।