सारस न्यूज, नक्सलबाड़ी।
मंगलवार की सुबह भारत- नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 41 वीं वाहिनी के जवानों ने नक्सलबाड़ी प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र से तस्करी के 26 मवेशियों को जब्त किया है। तस्कर नेपाल से मवेशियों को लेकर भारत आ रहे थे। इसी दौरान तस्कर एसएसबी जवानों को देखकर मवेशी छोड़ नेपाल भाग गए। एसएसबी ने मवेशियों को जब्त करने के बाद नक्सलबाड़ी पुलिस के हवाले कर दिया।
