
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र के बैंगाईजोत में पुलिस ने अवैध रूप से बालू लदे एक डंपर को जब्त किया है। साथ ही बालू तस्करी के आरोप में दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम अतुल सिंह और भीम राय हैं। ये दिनों युवक खोरीबाड़ी और जलपाईगुड़ी के रहने वाले हैं। बताया गया है कि नक्सलबाड़ी पुलिस ने नक्सलबाड़ी के बैंगाईजोत इलाके में अभियान चलाया और वहां बालू लदे एक डंपर को जब्त किया। कोई वैध कागजात नहीं दिखा पाने के कारण दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार नक्सलबाड़ी से बिहार तक बाल की तस्करी करने वाले थे। लेकिन इससे पहले ही दबोच लिया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।