
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सोमवार को नक्सलबाड़ी लायंस क्लब व पानीघाटा पुलिस स्टेशन की संयुक्त पहल से सिलीगुड़ी ग्रेटर लायंस के सहयोग से पुटुंग हाई स्कूल कैंपस व पानीघाटा पुलिस स्टेशन में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में पानीघाटा थाना क्षेत्र के कुल 98 आम लोगों की जांच की गई। पानीघाटा थाना प्रभारी सुप्रकाश सरकार ने आंखों की जांच के लिए पानीघाटा के विभिन्न क्षेत्रों से मरीजों को कार से लाने की व्यवस्था की। क्लब के कौशिक आचार्य ने कहा कि इस नेत्र जांच शिविर में पुटुंग, लोहागढ़, कटारिया वन बस्ती, खपरैल व झुनझुनी के आम लोगों ने आंखों की जांच कराई। इस नेत्र जांच शिविर में आज कुल 11 लोगों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। उन्हें 11 जनवरी को सिलीगुड़ी ग्रेटर लायंस आई हॉस्पिटल ले जाने की व्यवस्था की गई है। इस मौके पर क्लब नरेंद्र प्रसाद, प्रह्लाद विश्वास, देवप्रसाद भौमिक, कौशिक आचार्य, पानीघाटा थाना प्रभारी सुप्रकाश सरकार मौजूद थे।




