
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी के हाथीघिसा में आदिवासी सुधीर नागासिया की मौत के बाद गुरुवार को सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव नक्सलबाड़ी के हाथीघिसा पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले मृतक सुधीर नागासिया के घर जाकर मृतक के परिवार वालों से बातचीत की। घटना की जानकारी लेने के बाद उन्होंने मृतक के परिवार को इंसाफ देने और हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया है। इसके बाद मेयर गौतम देव मुरी गांव इलाके का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उन तमाम घरों का मुआयना किया। जहां तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था। इसके बाद मेयर ने पीड़ित परिवारों को क्षतिपूर्ति और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। मेयर के साथ दार्जिलिंग जिला तृणमूल अध्यक्ष पापिया घोष और महकमा सभाधिपति अरूण घोष भी मौजूद थे। दूसरी तरफ, दोनों पक्षों से बातचीत करने के बाद मेयर गौतम देव ने कहा कि इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री से बात हुई है। जहां, मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है। साथ ही मुख्यमंत्री को इस घटना की पूरी रिपोर्ट भेजी जाएगी। उल्लेखनीय है कि आदिवासी सुधीर नागासिया अपने बच्चे को दिखाने डॉक्टर के पास लेकर जा रहा था। तभी मुरी गांव में किसी बात को लेकर कुछ लोगों के साथ उनकी बहस हो गयीl। देखते ही देखते बहस मारपीट में बदल गयी। इस घटना में सुधीर नागासिया गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चिकित्सा के दौरान उनकी मौत हो गयी। इधर, उनकी मौत की घटना के प्रतिवाद में परिजन एवं स्थानीय लोगों ने रोष जताते हुए मुरी गांव इलाके के कुछ घरों में जमकर तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना को अंजाम दिया। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल देखा जा रहा है।