• Sat. Oct 4th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

हनुमान जयंती पर बागडोगरा में निकली भव्य शोभायात्रा।


सारस न्यूज, नक्सलबाड़ी।

शनिवार को हनुमान जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। खोरीबाड़ी व नक्सलबाड़ी में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में लोग भगवा झंडा लिए “जय श्रीराम”, “बजरंग बली” के खूब नारे लगा रहे थे। हनुमान मंदिरों में रामचरितमानस का पाठ हुआ। इस दौरान हनुमानजी का भव्य श्रृंगार किया गया। मंदिरों में पूजन-आरती के बाद आयोजित भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

वहीं बागडोगरा में हनुमान जयंती पर एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान श्री हनुमानजी के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। यह शोभायात्रा स्थानीय हाटखोला संकट मोचन हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर विभिन्न मुख्य मार्गों की परिक्रमा करते हुए संपन्न हुई। यात्रा में झांकियों, बैंड-बाजों, ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक नृत्य दलों ने लोगों को आकर्षित किया। झांकियों में रामायण के विभिन्न प्रसंगों का जीवंत चित्रण किया गया।

शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। पुलिस प्रशासन और स्वयंसेवकों ने यात्रा को शांतिपूर्ण और सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए पानी और विश्राम की व्यवस्था की गई थी। स्थानीय धार्मिक संगठनों और नागरिकों ने इस आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाई।

इस संबंध में कमेटी के सदस्य अंबुज कुमार राय ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव की यह शोभायात्रा आपसी एकता, श्रद्धा और समाज में भाईचारे का प्रतीक है। इस शोभायात्रा में माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी के विधायक आनंदमय बर्मन, समाजसेवी मनोज चक्रवर्ती, लक्ष्मी शर्मा, राकेश दुबे, आरवी फाउंडेशन के आलोक पाल के अलावा हाटखोला मंदिर कमेटी के सदस्य मनोज पटेल, लखिंदर, प्रकाश चौहान समेत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *